
COP 26: दुनिया के सबसे बड़े जलवायु सम्मेलन का आगाज, 200 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
ABP News
Glasgow Climate Change Conference: स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो में रविवार से शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के सर्वोत्तम उपायों पर चर्चा होगी.
Glasgow Climate Change Conference: स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो में रविवार से शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के सर्वोत्तम उपायों पर चर्चा होगी, जिसमें लगभग 200 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस सम्मलेन को सीओपी26 भी कहा जा रहा है. 13 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन के बारे में कुछ प्रमुख बातें इस प्रकार हैं:-
सीओपी क्या है?सीओपी का अर्थ 'कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज' है. यह जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित होने वाला सम्मेलन है. साल 1995 में पहली बार इसका आयोजन किया गया. पहले सम्मेलन से पूर्व साल 1992 में जापान के क्योटो शहर में एक बैठक हुई थी, जिसमें शामिल देशों ने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रतिबद्धता जताई थी. इन देशों ने साल 2015 के पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
