Congress Meeting: कानपुर में हुई अहम बैठक, लोगों की समस्याओं को घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस
ABP News
Kanpur Congress Meeting: कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कानपुर में एक बड़ी बैठक की. बैठक में लोगों की समस्याओं को समझा गया. पार्टी लोगों के फीडबैक को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी.
Congress Meeting in Kanpur: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं और सभी सियासी दल अपने संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस जोर आजमाइश में लगे हैं कि कैसे जनता के बीच अपनी बैठ को बढ़ाया जाए. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के सियासी दिग्गज कानपुर पहुंचे और चुनावी घोषणा पत्र को लेकर एक बड़ी बैठक की. जनता से जुड़कर विरोधियों को देंगे मातदरअसल, कांग्रेस पार्टी यूपी चुनाव से पहले घोषणा पत्र समिति के जरिए एक संदेश देने की कोशिश करना चाहती है. कोशिश ये है कि समाज के विभिन्न तबकों के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी राय जानी जाए और उनकी समस्याओं को समझकर उसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाए. जिससे ये संदेश जनता में जाए कि इस बार कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़कर विरोधियों को मात देने की जुगत में है.More Related News