
Communal Clash: जोधपुर में झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में बवाल, आधी रात को पत्थरबाजी में SHO समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट सेवाएं बंद
ABP News
Jodhpur Violence: राजस्थान के जोधपुर में ईद से पहले सांप्रदायिक तनाव हो गया. यहां झंडा फहराने को लेकर हुए विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें पुलिसकर्मी समेत 4 पत्रकार भी घायल हो गए हैं.
Jodhpur Stone Pelting: राजस्थान के जोधपुर में ईद से पहले की रात को सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई. दो समुदायों के लोगों के बीच झंडे को लेकर फसाद हुआ और फिर भीषण पत्थरबाजी हुई जिसमें थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी और 4 पत्रकार घायल हो गए. हालात इतने खराब हो गए कि यहां की इंटरनेट सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं. रात 1 बजे से जोधपुर में सभी इंटरनेट सेवाएं बंद है.
जोधपुर के जालोरी गेट के पास काफी देर तक पत्थराबाजी हुई. बताया जा रहा है कि जालोरी गेट सर्कल पर परशुराम जयंती के मौके पर लगे भगवा झंडे को हटाकर ईद का झंडा लगाने पर दो गुटों में झगड़ा हो गया. हालात इस कदर बिगड़ गए कि पत्थरबाजी भी होने लगी. हंगामा करने वालों को काबू में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस दौरान एसएचओ, दो कांस्टेबल और 4 पत्रकार घायल हो गए. हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
