
Coal Scam Case: सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को ED ने फिर जारी किया नोटिस, कोयला घोटाले केस में होगी पूछताछ
ABP News
Coal Scam Case: कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में ED की ओर से अभिषेक बनर्जी से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. अब सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर से अभिषेक बनर्जी को नोटिस जारी किया गया है.
Coal Scam Case: तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर से पूछताछ करने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी को ईडी ने फिर से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में ईडी की ओर से अभिषेक बनर्जी से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. वहीं अब सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर से अभिषेक बनर्जी को नोटिस जारी किया गया है. 20 या 21 सितंबर को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ हो सकती है. पहले भी हुई थी पूछताछबता दें कि कुछ दिनों पहले ईडी ने अभिषेक बनर्जी से कोयल घोटाला मामले में 8 घंटे से ज्यादा देर तक दिल्ली में पूछताछ की थी. तब बनर्जी ने ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘निरंकुश शासन की हार होगी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी से पूरी ताकत से मुकाबला करेगी.’ उस दौरान अधिकारियों ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बनर्जी का बयान दर्ज किया.More Related News
