
Co-WIN Registration: अब एक मोबाइल नंबर से चार नहीं इतने लोगों का होगा रजिस्ट्रेशन, रेज़ अ इश्यू यूटिलिटी सुविधा भी शुरू
ABP News
Co-WIN Registration: Co-WIN पोर्टल पर कुछ खास बदलाव किए गए हैं, अब एक मोबाइल नंबर से 6 सदस्यों को रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. वैक्सीन स्टेटस में गलती को ठीक करने के लिए अब नई सुविधा शुरू की गई है.
Co-WIN Registration: अब Co-WIN पोर्टल पर एक मोबाइल नंबर से 6 सदस्यों को रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इससे पहले एक मोबाइल नंबर पर सिर्फ चार लोगों का रेजिस्ट्रेशन होता था. Cowin पोर्टल में इसके लिए जरूरी बदलाव किए जा चुके हैं. वहीं वैक्सीन स्टेटस में गलती को ठीक करने के लिए अब cowin पर एक नई सुविधा शुरू की गई है.
इसके अलावा टीकाकरण की स्थिति में भी बदलाव हो सकेगा. Cowin एकाउंट में रेज एन इशू के तहत एक नई सुविधा शुरू की गई है जिसके माध्यम से लाभार्थी अपनी वर्तमान टीकाकरण स्थिति में बदलाव कर सकते हैं, जैसे पूर्ण वैक्सीनेटेड से पार्शियल वैक्सीनेटेड या अनवैक्सीनेटेड कर सकता है.
