
CM योगी आदित्यनाथ ने वराह जयंती की दी बधाई
NDTV India
Varaha Jayanti : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने वराह जयंती (Varaha Jayanti) पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने वराह अवतार लिया था. यह पर्व दक्षिण भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. जानिए इसका महत्व और इससे जुड़ी खास बातें.
Varaha Jayanti: आज का दिन भारतीय परंपरा के अनुसार, बेहद खास और शुभ माना गया है. माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान विष्णु ने वराह अवतार लिया था. वराह अवतार श्री हरि का यानी विष्णु जी का तीसरा अवतार है. यह पर्व दक्षिण भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है. इस दिन भक्त श्री हरि के वराह अवतार की पूजा-अर्चना कर, सुख शांति की कामना करते हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने वराह जयंती (Varaha Jayanti) पर समस्त प्रदेशवासियों को कू (Koo) ऐप पर बधाई दी है.More Related News
