
CM ममता ने राज्यपाल पर लगाया भ्रष्ट होने का आरोप, जगदीप धनखड़ बोले- किसी चार्जशीट में मेरा नाम नहीं
ABP News
सोमवार को उन दोनों के बीच टकराव उस वक्त और बढ़ गई जब बंगाल की सीएम ने जैन हवाला केस का नाम लेते हुए जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा और उन्हें भ्रष्ट करार देते हुए यह सवाल किया कि आखिर केन्द्र सरकार ऐसे गवर्नर को क्यों मंजूरी देती है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक दूसरे के ऊपर सियासी वार-पलवार करते रहते हैं. सोमवार को उन दोनों के बीच टकराव उस वक्त और बढ़ गई जब बंगाल सीएम ने जैन हवाला केस का नाम लेते हुए जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा और उन्हें भ्रष्ट करार देते हुए यह सवाल किया कि आखिर केन्द्र सरकार ऐसे गवर्नर को क्यों मंजूरी देती है. जगदीप धनखड़ का सीएम ममता को जवाबMore Related News
