
Citroen C5 Aircross: कंपनी ने शुरू की SUV की होम डिलीवरी, ऑनलाइन कर सकते हैं बुक
ABP News
देश में पहली बार कोई कंपनी अपनी कारों की होम डिलीवरी कर रही है. Citroen ने अपनी पहली एसयूवी C5 Aircross से इसकी शुरुआत की है. कंपनी देश में 50 जगहों पर कार की डिलीवरी दे रही है.
फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen India ने जानकारी दी है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने पहले मॉडल C5 Aircross एसयूवी की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. इस मॉडल के लिए मॉडल के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है जिसके बाद कंपनी सीधे अपने चेन्नई के पास तिरुवल्लूर स्थित प्रोडक्शन प्लांट से कस्टमर्स को एसयूवी डिलिवर करने का काम कर रही है. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई कंपनी अपनी कारों की होम डिलीवरी कर रही हो. 50 जगह शुरू हुई डिलीवरीCitroen ने अभी देश के दस चुनिंदा शहरों में अपने शोरूम खोले हैं, जिनमें बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, कोच्चि और गुरुग्राम शामिल हैं. इन शहरों के बाहर के ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपने प्रमुख मॉडल के लिए 100 प्रतिशत डायरेक्ट ऑनलाइन खरीदारी शुरू की है. कंपनी ने अब तक देश भर में 50 स्थानों पर होम डिलीवरी मॉडल की शुरुआत की है.More Related News
