)
CIBIL अच्छा रखना बड़ी बात, मिलते हैं कई फायदे, तो जानें- कैसे क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं?
Zee News
How to improve CIBIL: CIBIL स्कोर 300 से 900 तक हो सकता है और स्कोर 900 के जितना करीब होगा, तो व्यक्ति की क्रेडिट रेटिंग उतनी ही बेहतर होगी. क्रेडिट हिस्ट्री एक उधारकर्ता के ऋणों के पुनर्भुगतान का रिकॉर्ड है और क्रेडिट रिपोर्ट कई स्रोतों से डेटा इकट्ठा करके तैयार की जाती है.
How to improve CIBIL: CIBIL स्कोर तीन अंकों का स्कोर होता है जो आपके बैंक खाते और क्रेडिट हिस्ट्री के स्टेटस को दर्शाता है. स्कोर की गणना CIBIL रिपोर्ट से डेटा लेकर की जाती है, जिसे क्रेडिट सूचना रिपोर्ट भी कहा जाता है. स्कोर लोन और क्रेडिट संस्थानों में किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास को दिखाता है. हालांकि, इसमें किसी व्यक्ति की सेविंग, निवेश या एफडी की जानकारी शामिल नहीं होती है.
More Related News
