Chhattisgarh News: सीएम बघेल बोले- छत्तीसगढ़ 'शांति का टापू' है, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता
ABP News
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रशासन की सजगता से ही कानून व्यवस्था की हालत बेहतर हो सकती है. गलत तथ्यों का खंडन और अफवाह फैलने से रोकना है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कानून-व्यवस्था की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही अफवाह और दुष्प्रचार का कठोरता से खंडन जरूरी है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को न्यू सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू हुई. इस दौरान सीएम बघेल ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन की सजगता से ही कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो सकती है. संचार क्रांति के दौर में एक स्थान की घटना का असर पूरे प्रदेश और देश में होता है, इसलिए ज़िम्मेदारी बहुत अधिक है.
कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, 'छत्तीसगढ़ शांति का टापू है और कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. सोशल मीडिया पर उचित पर्यवेक्षण जरूरी है. सूचना ही शक्ति है, जिला प्रशासन का सूचना तंत्र सुदृढ़ किया जाना जरूरी है. गलत तथ्यों का खंडन करें, अफवाह न फैलने दें.' उन्होंने कहा कि हर हाल में सौहार्द्र का वातावरण बना रहना चाहिए. सांप्रदायिक सद्भाव छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है और किसी भी व्यक्ति या संस्था को इसे बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.