
Chhattisgarh News: कवर्धा में 108 फीट ऊंचे खंभे पर फहराई गई 'धर्म ध्वजा', पहले इसी जगह पर हुआ था विवाद
ABP News
Kawardha News: कवर्धा में 108 फीट ऊंचे खंभे पर 'धर्म ध्वजा' फहराई गई. 2 महीने पूर्व झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों में बड़े स्तर पर विवाद हुआ था.
Kawardha Dharma Dhwaja: कवर्धा में शुक्रवार को 108 फीट ऊंचे खंभे पर धर्म ध्वजा फहराई गई. जिले में हुई हिंसा के करीब 2 महीने बाद यह धर्म ध्वजा वहीं फहराई गई है, जहां से झंडा उतारने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इससे पहले शहर में भगवा ध्वज लिए करीब 2 किमी लंबी शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरा इलाका जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा. दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि अब वातावरण बदल रहा है.
दरअसल झंडे को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद जब हालात सुधरे तो साधु-संन्यासियों ने शहर में 108 फीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराने का निर्णय लिया. इसको लेकर श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास ने तैयारी शुरू कर दी थी. शुक्रवार को तय समय पर राम जानकी मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई. इस यात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबी शामिल हुए. शोभा यात्रा राजमहल चौक होते हुए वीर स्तंभ चौक और वहां से लोहारा नाका चौक पहुंची, जहां पर भगवा ध्वज का विधि विधान से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा पूजन कर भगवा ध्वज को 108 फिट स्तंभ पर फहराया गया.
