Chhattisgarh News: कंबल फेरी की आड़ में करते थे नशे का कारोबार, पुलिस ने 3 तस्करों को पकड़ा
ABP News
डोंगरीपाली पुलिस को अवैध गांजा तस्करी के मामले में डबल सफलता मिली है. बरमकेला मेन रोड बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास, और डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास तीन तस्करों को पकड़ा है.
Raigarh News: रायगढ़ की डोंगरीपाली पुलिस को अवैध गांजा तस्करी के मामले में डबल सफलता मिली है. थाना प्रभारी डोंगरीपाली जितेंद्र एसैया एवं उनकी टीम ने बरमकेला मेन रोड बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास, और डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास तीन तस्करों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से क्रमशः 28 किलो एवं 22 किलो गांजा बरामद हुआ. ज़ब्त गांजे की कीमती 5 लाख रुपए बताई गई है. आरोपियों द्वारा गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सुजुकी एक्सेस बिना नंबर एवं काला रंग का बिना नंबर बजाज पल्सर बाइक की जब्ती की गई है, तीन आरोपियों पर दो एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.
कंबल फेरी की आड़ में नशे का कारोबारदरअसल, डोंगरीपाली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर दो दुपहिया वाहन में उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिए निकले हैं. जिनके द्वारा मुख्य मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैया सोहेला द्वारा बरमकेला मेन रोड पर बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास स्टाफ आरक्षक जगजीवन जोल्हे एवं भीमसेन भोई के साथ रवाना होकर नाकेबंदी किया गया. जिनके द्वारा सुबह करीब 11:30 बजे बिना नंबर काला रंग बजाज पल्सर बाइक में ओडिसा की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोक कर चेक किया गया.