Chhattisgarh: रायपुर की धर्मसंसद में बापू के अपमान पर मचा घमासान, आपत्तिजनक बयान देने वाले संत कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज
ABP News
Kalicharan On Mahatma Gandhi News: धर्मसंसद के आखिरी दिन संत कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
Kalicharan On Mahatma Gandhi: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्मसंसद 2021 के कार्यक्रम का समापन विवादों के साथ हुआ है. दरअसल, यहां धर्मसंसद के आखिरी दिन संत कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया साथ ही उन्होंने देश के बंटवारे के लिए बापू को जिम्मेदार ठहराया.
कालीचरण के इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसकी आलोचना की है. साथ ही महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बता दें, कांग्रेस नेता और रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे की शिकायत के बाद कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.