
ChatGPT मेकर OpenAI की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च हो सकता है AI ब्राउजर
AajTak
ChatGPT मेकर OpenAI को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब AI कंपनी खुद का ब्राउजर तैयार कर रही है. न्यू AI ब्राउजर का मुकाबला Google Chrome ब्राउजर से होगा. यह यूजर्स को एक कन्वर्सेशन जैसा एक्सीपीरियंस देगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
ChatGPT मेकर OpenAI एक बड़ी तैयारी में लगा हुआ है और आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर वह AI पावर्ड ब्राउजर को लॉन्च कर सकता है. इसका मकसद यूजर्स को ब्राउजर के अंदर ही सभी जानकारी को देना है. यह Google Chrome के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. ब्राउजर इंडस्ट्री में क्रोम ब्राउजर का एक बड़ा मार्केट शेयर है.
आमतौर पर एक ब्राउजर किसी भी वेबसाइट के लिए गेटवे का काम करते हैं. OpenAI का न्यू AI ब्राउजर, अन्य ब्राउजर से अलग होगा. वह ब्राउजर में AI को शामिल करेगा, जिससे लोगों को ब्राउजर से बाहर निकाले बिना ही कई सर्विस प्रोवाइड कराएगा.
एक तरह का कंवर्सेशन वाला मोड
OpenAI का AI ब्राउजर यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देगा. साथ ही यह यूजर्स के लिए एक कन्वर्सेशन जैसा माहौल देगा. इससे यूजर्स को बिना किसी वेबसाइट में एंटर किए सारी इंफोर्मेशन मिल जाएगी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस न्यू ब्राउजर की मदद से टिकटिंग आदि भी बुक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: भारत में आ गया सबसे सस्ता AI स्मार्टफोन, 4,999 में मिल रहे 10,000 रुपये वाले फोन के फीचर्स
Google भी कर रहा है तैयारी
