)
ChatGPT और Gemini AI को टक्कर देगा भारत का Krutrim AI, जानें कैसे अलग है ये चैटबॉट
Zee News
चैटबॉट अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़, गुजराती और यहां तक कि हिंग्लिश (हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रण) समेत 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में यूजर्स की मदद करेगा.
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने सोमवार ( 26 फरवरी 2024) को OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini AI को टक्कर देने के लिए भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट 'क्रुट्रिम AI' को लॉन्च किया. बता दें कि AI चैटबॉट अब सार्वजनिक बीटा में उपलब्ध हो रहा है. As promised, starting the AI public beta roll out today. Use it here:
This is a start for us and our first generation product. Lots more to come and this will also improve significantly as we build on this base. Do give us your feedback.
More Related News
