
Chankaya Niti: पैसा कमाने ही नहीं, बचाने के कौशल से भी बढ़ेगी संपन्नता, जानिए छह अचूक तरीके
ABP News
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के मुताबिक धन अर्जन ही नहीं, संचय भी संपन्नता की पहली सीढ़ी है. इसलिए धन कमाने के तरीके और संचय की विधि सही हो तो इंसान कभी गरीब नहीं हो सकता.
Chanakya Niti: जब तक मनुष्य के पास पर्याप्त धन रहता है, तब तक भाई, बहन, दोस्त, सगे-संबंधी सभी साथ खड़े नजर आते हैं, लेकिन धन खत्म होते ही सब साथ छोड़ देते हैं. आचार्य चाणक्य के मुताबिक जब किसी को कष्ट या क्लेश देकर कोई धन अर्जित किया जाता है तो वह पूरी तरह अस्थायी होता है, ऐसा धन इंसान के रिश्ते-नाते और सगे संबंधी सबसे दूर कर देता है. धन कमाने का तरीका और संचय का तरीका सही हो तो इंसान कभी आर्थिक तंगी नहीं झेलता. चाणक्य की छह नीतियों को समझने से कभी गरीबी नहीं आ सकती.
पाप की कमाई से दूर रहेंचाणक्य नीति के 15वें अध्याय के मुताबिक यदि धन कमाने के लिए गलत रास्ता अपनाया है तो वह स्थायी नहीं होगा, ऐसा धन दस साल से ज्यादा नहीं टिक सकता. वह सूद समेत नष्ट हो जाता है, इसलिए हर मनुष्य को धन कमाने के लिए सही रास्ते पर चलना चाहिए, क्योंकि गलत तरीके से कमाया धन 11वें साल में खुद नष्ट हो जाएगा.
