Chandra Grahan 2021: अगला चंद्र ग्रहण भी भारत में न के बराबर देगा दिखाई, पूर्वोत्तर के सीमा क्षेत्रों तक रहेगा सीमित
ABP News
Chandra Ghrahan 2021 : इस वर्ष दो चंद्रग्रहण पड़ेंगे. इनमें से एक 26 मई को देखा गया. दूसरा चंद्रग्रहण 19 नवंबर 2021 को होगा. यह भी भारत में दृश्यमान नहीं होगा.
ग्रहण खगोलशास्त्र की सबसे अनोखी घटनाओं में शामिल है. इससे सौरमंडल के कई राज खुलते हैं. इस वर्ष दो चंद्र ग्रहण बनना हैं. इनमें से एक 26 मई 2021 को देखा गया है. इसका दृश्य प्रभाव भारत में नहीं रहा है. इसी प्रकार अगला चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को होगा. इसकी खगोलीय स्थिति भी लगभग 26 मई 2021 के चंद्र ग्रहण के समान रहेगी. भारत में यह केवल सूदूर पूर्वाेत्तर भाग में दृश्यमान होगा. अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ भागों में अत्यल्प समय के लिए दृश्यमान होगा. इसका भी सूतक भारत में नहीं मान्य होगा. यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा यानी पूरा चंद्रमा ग्रहण में नहीं छिपेगा. कुछ भाग दृश्यमान बना रहेगा. इसे मुख्यतः ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर में देखा जा सकेगा. यह खंडग्रास चंद्र गहण देव दिवाली के दिन होगा. इस दिन कार्तिक स्नान पूर्ण होगा. इस दिन विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला भी होता है.More Related News