
Chanakya Niti: शत्रु को पराजित करना है तो जान लें चाणक्य की इन बातों को, मिलेगी विजय
ABP News
चाणक्य (Chanakya) की चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि शत्रु का कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए.शत्रु (The Enemy) को पराजित करने के लिए बुद्धिमता और कुशलता अत्यंत जरूरी है.अति उत्साह और आत्मविश्वास कभी कभी नुकसान भी पहुंच सकता है, इसलिए सावधान रहना चाहिए.
Chanakya Niti in Hindi: चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. आचार्य चाणक्य ने अपने अनुभव और ज्ञान से जो कुछ भी ग्रहण किया, उसे अपनी चाणक्य नीति में दर्ज किया. चाणक्य नीति व्यक्ति को सुख और दुख में किस तरह से रहना चाहिए और इनका सामना किस प्रकार से करना चाहिए इस बारे में बताती है. आचार्य चाणक्य का मानना था कि हर व्यक्ति जो सफलता के पथ पर अग्रसर रहता है, उसके प्रतिद्वंदी और शत्रु स्वभाविक रूप से विकसित हो जाते हैं. ये लोग आपकी सफलता में बाधा पहुंचाने का कार्य करते है. पग पग पर परेशानियां प्रदान करने का कार्य करते हैं. लेकिन जो व्यक्ति साहसी होता है और अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर रहता है, उसका ये लोग कुछ नहीं कर पाते हैं. शत्रुओं से कैसे बचा जाए और समय आने पर इन्हें कैसे परास्त किया जाए, इस पर चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में बताया है. आइए जानते हैं आज का चाणक्य नीति-More Related News
