Chanakya Niti: ऐसे लोगों पर कभी नहीं होती धन की देवी की कृपा, चाणक्य की ये बातें हमेशा रखें याद
Zee News
चाणक्य नीति के एक श्लोक के माध्यम से उन छह तरह के लोगों के बारे में बताया गया है जिन पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं होती और ऐसे लोग कभी धनवान नहीं बन सकते.
नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) एक श्रेष्ठ विद्वान थे जिन्हें राजनीति और कूटनीति का बहुत अधिक ज्ञान था. चाणक्य नीति () में आचार्य चाणक्य ने जो नीतियां लिखी हैं वे आज के समय में भी उतनी ही सही और प्रासंगिक है, जितनी उस समय थी. चाणक्य के ज्ञान और अनुभव से पूरे समाज का कल्याण हो सकता है. चाणक्य नीति में बतायी गई बातों का अनुसरण करने से व्यक्ति अपने जीवन को सुखी, संतुष्ट और सफल बना सकता है. चाणक्य नीति के एक श्लोक (shloka) में चाणक्य ने उन लोगों के बारे में बताया है जो कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें लेकिन कभी धनवान नहीं बन सकते क्योंकि उनमें कुछ अवगुण होते हैं जिसकी वजह से मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की कृपा उन पर कभी नहीं होती.More Related News