
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की इस बात को मानने वालों को कभी नहीं होगी पैसों की कमी
Zee News
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे और कभी पैसों की कमी न हो तो चाणक्य नीति में लिखी इन बातों का अवश्य ध्यान रखें.
नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य (Chanakya) महान विद्वान थे जिन्होंने अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र और नीति शास्त्र का भी गहन अध्ययन किया था. उन्होंने अपने ज्ञान से मानव जाति की बहुत भलाई की. चाणक्य ने चाणक्य नीति () में मनुष्य की हर समस्या का समाधान बताया है. चाणक्य ने मनुष्य को हर परिस्थिति से निपटने की कला के बारे में विस्तार से बताया है. अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में रुपये पैसों की कमी ना हो और सुख-समृद्धि बनी रहे तो आपको आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई इन बातों का पालन अवश्य करना चाहिए. चाणक्य नीति के तीसरे अध्याय के 21वें श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं: मूर्खा यत्र न पूज्यते धान्यं यत्र सुसंचितम् । दंपत्यो कलहो नास्ति तत्र श्रीः स्वयमागतः ॥More Related News
