
Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर का जल्दी पता लगाकर तुरंत इलाज करने की अहमियत क्या हैं? ऑन्कोलॉजिस्ट से जानें
NDTV India
Cervical cancer: One of the proven ways to prevent cervical cancer is to get vaccinated against HPV. It is ideal to take the vaccination at an early age before any sexual contact. The vaccine covers an age group of 10 - 26 and can be given up to 46 years of age.
Early Detection Of Cervical Cancer: गर्भाशय ग्रीवा के कार्सिनोमा, जिसे आमतौर पर गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के रूप में जाना जाता है. भारत में महिलाओं में यह एक प्रमुख स्वास्थ्य चिंता है. रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों में से 15.2% भारत में एक महिला के साथ होती हैं, जो हर आठ मिनट में इस रोकथाम योग्य और उपचार योग्य बीमारी से पीड़ित होती हैं. भारत में, सर्वाइकल कैंसर स्तन कैंसर के बाद महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है. यह संख्या एक गंभीर वास्तविकता को दर्शाती है, लेकिन ऐसे तरीके हैं जिनमें ग्रीवा के कैंसर को रोका जा सकता है और प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है. एचपीवी वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष जोर देने के साथ नियमित जांच को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण कदम हैं.More Related News
