CBSE ने बोर्ड परीक्षा के बीच में किया ये बड़ा बदलाव, आज से ही होगा लागू
Zee News
बोर्ड ने परीक्षा के दौरान मानदंडों में अचानक बदलाव का कोई कारण नहीं बताया. लेकिन, माना जा रहा है कि चीटिंग इसकी वजह हो सकती है.
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा के दिन ही परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं के भौतिक मूल्यांकन को रोकने का फैसला किया है. सीबीएसई ने कहा कि यह फैसला 16 दिसंबर से प्रभावी होगा.
हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा के दौरान मानदंडों में अचानक बदलाव का कोई कारण नहीं बताया. लेकिन, माना जा रहा है कि चीटिंग इसकी वजह हो सकती है. दरअसल, कई जगहों से स्कूल में मूल्यांकन से जुड़ी चीटिंग की कुछ खबरें आई थीं. वहीं, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर भी सीबीएसई ने नाराजगी जताई थी.
More Related News