CBSE की परीक्षाओं पर प्रियंका गांधी बोलीं- '12वीं के बच्चों को दबाव में रखने की क्या जरूरत?'
NDTV India
कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामलों को देखते हुए देश में बोर्ड परीक्षाओं को टालने की मांग उठ रही थी, जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और शीर्ष अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी. प्रियंका गांधी ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने पर खुशी तो जताई, लेकिन कहा कि 12वीं की परीक्षाओं पर भी सरकार को अभी फैसला लेना चाहिए.
केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की है कि इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी. कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द न करके फिलहाल टाल दिया गया है. कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामलों को देखते हुए देश में बोर्ड परीक्षाओं को टालने की मांग उठ रही थी, जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और शीर्ष अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी.More Related News