
CBI ने डोमिनिका HC में कहा- मेहुल चोकसी एक अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा, लगातार भारत में कानून प्रवर्तन से बच रहा है
ABP News
डोमिनिका हाई कोर्ट में सीबीआई ने कहा, “सीबीआई ने जांच के दौरान मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन उसका ठिकाना अज्ञात था, और वह भारत में उपलब्ध नहीं था.”
नई दिल्ली: भारतीय जांच एजेंसियों ने मेहुल चोकसी मामले में डोमिनिका हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है. सीबीआई डीआईजी ने कहा कि मेहुल चोकसी कंपनियों की एक सीरीज के पीछे मास्टरमाइंड था. उसने और अन्य लोगों ने बैंक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग करके अनधिकृत रूप से क्रेडिट जुटाने के लिए बैंक के अधिकारियों के साथ साजिश रची. डोमिनिका हाई कोर्ट में सीबीआई ने कहा, “सीबीआई ने जांच के दौरान मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन उसका ठिकाना अज्ञात था, और वह भारत में उपलब्ध नहीं था.”More Related News
