Cattle Protection Bill: असम विधानसभा में मंदिरों के 5KM दायरे के भीतर बीफ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला मवेशी संरक्षण विधेयक पारित
ABP News
Cattle Protection Bill: असम विधानसभा ने राज्य में मवेशियों के वध, खपत और परिवहन को विनियमित करने के उद्देश्य से मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 को पारित किया है.
Cattle Protection Bill: असम विधानसभा ने शुक्रवार को राज्य में मवेशियों के वध, खपत और परिवहन को विनियमित करने के उद्देश्य से मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 पारित किया. एक प्रवर समिति को कानून अग्रेषित करने से सरकार के इनकार के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा किए गए वाकऑउट के बावजूद इसे पारित किया गया है. जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 को पारित करने की घोषणा की वैसे ही सत्तारूढ़ बीजेपी सदस्यों ने 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के नारे लगाए और मेज थपथपाई. अकेले निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई ने विधेयक पर विचार किए जाने पर सदन से बहिर्गमन किया था. विपक्षी कांग्रेस, एआईयूडीएफ और सीपीआई (एम) ने सरकार से विधेयक को विधानसभा की चयन समिति को समीक्षा के लिए भेजने का आग्रह किया था, लेकिन मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कानून पर चर्चा पर अपने जवाब के दौरान प्रस्ताव को खारिज कर दिया.More Related News