
Cardiac Arrest or Heart Attack! जानें क्या है दोनों में खतरनाक, बीमारियों में क्या है अंतर
Zee News
Cardiac Arrest or Heart Attack: दिल को लेकर जब भी किसी बीमारी की बात होती है तो आमतौर पर लोगों को कार्डिएक अरेस्ट या हार्ट अटैक से निधन होने की ही खबर सामने आती है. आमतौर पर लोगों को दोनों बीमारियों में कोई अंतर समझ नहीं आता है और एक कन्फ्यूजन रहती है कि दोनों एक ही हैं.
Cardiac Arrest or Heart Attack: दिल को लेकर जब भी किसी बीमारी की बात होती है तो आमतौर पर लोगों को कार्डिएक अरेस्ट या हार्ट अटैक से निधन होने की ही खबर सामने आती है. आमतौर पर लोगों को दोनों बीमारियों में कोई अंतर समझ नहीं आता है और एक कन्फ्यूजन रहती है कि दोनों एक ही हैं. हालांकि दोनों मामलों में काफी अंतर होता है. पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है और पहले उम्रदराज लोगों में दिखने वाली यह बीमारी अब युवाओं को भी अपना शिकार बना रही है.
दिल की धड़कन से जुड़ी इन बीमारियों के बीच अगर आप फर्क नहीं कर पाते हैं तो आइये आज हम आपको दोनों के बीच फर्क की जानकारी देने की कोशिश करते हैं और अगर ऐसा होता है तो आप किस तरह से अपना बचाव कर सकते हैं.
