
carandbike Awards 2021: कूख्युन शिम ने बिज़नेस लीडर ऑफ दी ईयर अवार्ड जीता
NDTV India
किआ मोटर्स इंडिया के सीईओ और एमडी, कंपनी को केवल 2 वर्षों में, 5 प्रतिशत से अधिक की बाज़ार हिस्सेदारी दिलाने में कामयाब रहे हैं.
किआ मोटर्स इंडिया के सीईओ और एमडी कूख्युन शिम को 2021 CNB बिज़नेस लीडर ऑफ दी ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता के भारतीय प्रमुख, जिन्होंने जनवरी 2018 में कंपनी की कमान संभाली थी, केवल 2 सालों में 5 प्रतिशत से अधिक की बाज़ार हिस्सेदारी के साथ किआ इंडिया को देश में चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी बनने में कामयाब रहे हैं. यह उनकी रणनीती और कौशल ही था जिसने कंपनी को इस चौंका देने वाली सफलता के लिए प्रेरित किया, वह भी इसके लाइन-अप में सिर्फ तीन कारों के साथ.More Related News
