
Car Offers: Mahindra की इन कारों पर मिल रहा है 81000 रुपये तक का ऑफर, 31 जनवरी तक है वैलिड
ABP News
Mahindra Cars: महिंद्रा अपनी कारों पर ऑफर्स दे रही है. महिंद्रा ने अपने कुछ चुनिंदा कार मॉडलों पर जनवरी के लिए ऑफर्स जारी किए हैं.
Offers On Mahindra Cars: कई कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं. ऐसे में ग्राहकों को कार खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. लेकिन, इसी बीच महिंद्रा अपनी कारों पर ऑफर्स दे रही है. महिंद्रा ने अपने कुछ चुनिंदा कार मॉडलों पर जनवरी के लिए ऑफर्स जारी किए हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको इन ऑफिर्स की जानकारी देंगे और बताएंगे कि महिंद्रा की किस कार पर क्या-क्या ऑफर मिल रहे हैं. जनवरी महीने में महिंद्रा एक मॉडल पर सबसे ज्यादा 81,000 रुपये के ऑफर्स लेकर आई है. वहीं, सबसे कम ऑफर 13,000 रुपये का है. हालांकि, महिंद्रा एक्सयूवी700 या महिंद्रा थार पर फिलहाल के लिए कोई ऑफर नहीं है.
महिंद्रा मराजो और महिंद्रा अल्टुरसमहिंद्रा मराजो पर 40,200 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं. इसमें 20,000 रुपये तक की कैश छूट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये तक का कॉर्पोरेट इंसेंटिव शामिल है. वहीं, महिंद्रा अल्टुरस SUV पर 81 हजार रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसमें 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये के अन्य ऑफर हैं.
