Car Mileage Tips: क्या आपके पास है CNG कार? इस तरह बढ़ाएं सीएनजी कार का माइलेज
ABP News
अगर आपके पास है सीएनजी कार है और आप उसके माइलेज से परेशान हैं तो आपको बताई गई टिप्स को ध्यान में रखते हुए कार की सर्विस और मेंटिनेंस करवाते रहना जरूरी है. ये आपकी कार के माइलेज और आपकी सुरक्षा दोनों के लिए अच्छा है.
Car Mileage Tips: आजकल पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में कई लोग सीनएजी कार खरीदना पसंद करते हैं. कई ऐसे भी लोग हैं जिनकी कार में सीएनजी नहीं होती लेकिन बाद में बाहर से सीएनजी किट लगवा लेते हैं. सीएनजी कार सस्ती होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी अच्छा विकल्प है. यही वजह है कि लोग सीएनजी कार खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कई बार सीएनजी कार के माइलेज को लेकर लोगों की शिकायत रहती है. बाहर से सीएनजी किट लगवाने से कार शुरु में अच्छा माइलेज देती है लेकिन धीरे-धीरे माइलेज पर असर पड़ने लगता है. आज हम आपको CNG Car का माइलेज (Mileage) बढ़ाने की ट्रिक बता रहे हैं. 1- सर्विसिंग- अगर आपने कंपनी से लगी सीएनजी कार खरीदी है या बाहर से सीएनजी किट लगवाई हो तो सबसे जरूरी है समय पर सर्विसिंग करवाना. समय से सर्विस करवाने से कार के माइलेज में भी सुधार आता है. समय पर सर्विस करवाने से आप आने वाले समय में होने वाले नुकसान से भी बच सकते हैं. समय पर सर्विस करवाने से कार का इंजन और सीएनजी किट दोनों की सफाई हो जाती है. जिससे माइलेज बढ़ाने में भी मदद मिलती हैं.More Related News
