
Cancel Train 10 Feb: रेलवे ने आज रद्द की 370 ट्रेनें, शनिवार को भी कैंसल रहेंगी ये ट्रेनें
Zee News
Cancel Train 10 Feb: भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 370 ट्रेनें रद्द कर दी. रद्द होने वाली ट्रेनों में पुणे-सतारा (01539) डीएमयू, कोल्हापुर-सतारा डीएमयू (01542), पठानकोट-जोगिंदर नगर स्पेशल (01607), धुरी-भटिंडा स्पेशल (01625) आदि ट्रेनें हैं. कोहरे, मरम्मत और रखरखाव के चलते ट्रेनें रद्द की गई.
नई दिल्लीः Cancel Train 10 Feb: भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 370 ट्रेनें रद्द कर दी. रद्द होने वाली ट्रेनों में पुणे-सतारा (01539) डीएमयू, कोल्हापुर-सतारा डीएमयू (01542), पठानकोट-जोगिंदर नगर स्पेशल (01607), धुरी-भटिंडा स्पेशल (01625) आदि ट्रेनें हैं. कोहरे, मरम्मत और रखरखाव के चलते ट्रेनें रद्द की गई.
यात्रियों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना अगर आप भी आज ट्रेन यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आप नीचे रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं ताकि इस हिसाब से आप अपनी यात्रा का प्लान बना सकते हैं. वहीं, शनिवार को भी रेलवे ने 349 ट्रेनों को रद्द किया है.
