
BYD Atto 3 भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 33.99 लाख
NDTV India
BYD Atto 3 एक मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो एमजी जेडएस ईवी के साथ-साथ ह्यून्दे कोना इलेक्ट्रिक को भी टक्कर देती है.
BYD इंडिया ने देश में बीवाईडी Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹33.99 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है. नई BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी द्वारा कॉर्मशियल बेड़े के लिए पिछले साल लॉन्च की गई BYD E6 इलेक्ट्रिक एसयूवी के बाद पेश की गई पहली पैसेंजर कार है. कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसे देश में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए करीब 1,500 बुकिंग मिली हैं और इसकी डिलेवरी आगामी ऑटो एक्सपो के बाद जनवरी 2023 में शुरू होगी.
More Related News
