
BYD साल के अंत तक अपने नेटवर्क विस्तार की योजना के तहत भारत में कुल 24 शोरूम खोलेगी
NDTV India
BYD इंडिया, जिसने अपना दूसरी EV, Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है, को इस साल के अंत तक 21 शहरों में 24 शोरूम खोलने की योजना है. बड़ी योजना 2023 के अंत तक भारत में कम से कम 53 शोरूम खोलने की है.
चीन की BYD ऑटो कंपनी की स्थानीय शाखा BYD इंडिया ने कहा है कि कंपनी की इस साल के अंत तक 21 शहरों में 24 शोरूम खोलने की योजना है. कंपनी ने भारत में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन, BYD Atto 3 लॉन्च किया है और नए EV की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है. कार निर्माता के पास वर्तमान में अपनी वेबसाइट पर सूचीबद्ध 19 डीलर आउटलेट हैं और 2022 के अंत तक 5 और जोड़े जाएंगे. BYD का कहना है कि बड़ी योजना 2023 के अंत तक भारत में कम से कम 53 शोरूम खोलने की है.
More Related News
