
BY-Polls: 13 राज्यों की 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, ज्यादातर सीटों पर BJP-कांग्रेस में सीधी टक्कर
ABP News
BY-Polls 2021: EC ने कोरोना के मद्देनजर उपचुनाव में कई पाबंदियां लगाई हैं. जिन सीटों पर लोकसभा उपचुनाव होंगे, उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल हैं.
BY-Polls 2021: देश के 14 राज्यों में तीन लोकसभा सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है. निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उपचुनाव में कई पाबंदियां लगाई हैं. 9 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा सदस्यों की मृत्यु हो गई थी. मार्च में रामस्वरूप शर्मा (भाजपा) के निधन के बाद मंडी सीट खाली हुई थी. खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव बीजेपी सदस्य नंद कुमार सिंह चौहान की मृत्यु के कारण कराना पड़ रहा है, जबकि दादरा और नगर हवेली से निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन देलकर फरवरी में मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे.
लोकसभा की इन तीन सीटों पर होंगे चुनाव
