
Budget Session Of Parliament: संसद में निर्मला के बयान से गरमाया माहौल, वित्त मंत्री ने राहुल गांधी को बताया कांग्रेस का 'राहु काल'
ABP News
Budget Session Of Parliament: राज्यसभा में आज बजट पर चर्चा करते वक्त उस वक्त माहौल खराब हो गया जब विपक्षी सांसदों ने अमृत काल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह अमृत काल नहीं बल्कि राहु काल है.
Budget Session Of Parliament: पांच राज्यों में चुनावी हलचल के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. यह आरोप-प्रत्यारोप चुनावी रैलियों में ही नहीं बल्कि संसद भवन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही आरोप-प्रत्यारोप आज उस दौरान देखने को मिला जब राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर चर्चा के दौरान जवाब दे रही थी तो विपक्षी सांसदों ने अमृत काल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह अमृत काल नहीं बल्कि राहु काल है. जिस पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला बोला साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी पलटवार करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल काल रहेगा तब तक पार्टी का राहु काल भी खत्म नहीं होगा.
बजट पर चर्चा के दौरान जब निर्मला सीतारमण सरकार की योजनाओं का जिक्र कर रही थी उसी दौरान कांग्रेस के सांसदों ने अमृत काल शब्द पर टिप्पणी करते हुए कहा अमृत काल नहीं ये राहु काल है. उसी पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपकी पार्टी के लिए राहु काल जरूर हो सकता है क्योंकि जब तक कांग्रेस पार्टी में राहुल काल चलेगा तब तक यह राहु काल खत्म होने वाला नहीं है. वित्तमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी और उसकी नीतियों पर भी जमकर हमला बोला.
