)
Budget 2024: बजट में OPS तो नहीं, पर NPS में ये बड़े बदलाव कर सकती है सरकार
Zee News
NPS in Budget 2024: केंद्र सरकार अंतरिम बजट में न्यू पेंशन स्कीम को अधिक आकर्षक बना सकते हैं. सरकार NPS में महिला कर्मचारियों के लिए विशेष छूट की घोषणा कर सकती है.
नई दिल्ली: NPS in Budget 2024: देश मे पुरानी पेंशन (OPS) को बहाल करने की मांग तेजी पकड़ रही है. कांग्रेस शासित कई राज्यों ने OPS को लागू भी कर दिया है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार पर OPS की बहाली को लेकर दबाव बना हुआ है. हाल ही में OPS की बहाली के लिए दिल्ली में बड़ा आंदोलन भी हुआ. लेकिन अब मोदी सरकार बजट में एक बड़ा फैसला ले सकती है. नई पेंशन स्कीम (NPS) को सरकार बजट में और आकर्षक बना सकती है.
More Related News
