
Budget 2022: आज और कल बीजेपी के सांसद देशभर में गिनाएंगे बजट की खूबियां, जानिए क्या है प्लान
ABP News
Union Budget 2022: 5 और 6 फरवरी को बीजेपी के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में जनता को बजट की खूबियां बताएंगे.
BJP MPs Will Count Merits of Budget Across The Country: 3 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया था. इस बजट को लेकर मोदी सरकार की खूब आलोचना हो रही है. विपक्ष का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार ने कुछ नहीं किया. इस बीच मोदी सरकार ने लोगों तक बजट की खूबी और इसे आसान भाषा में समझाने के लिए एक प्लान तैयार किया है.
5 और 6 फरवरी को बीजेपी के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में बजट को लेकर कार्यक्रम करेंगे. बीजेपी सासंद पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने क्षेत्र की जनता को बजट की बारीकियों से अवगत कराएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रों को जनता तक पहुंचाएंगे.
