
Budget: कैश पेमेंट की पुरानी लिमिट बहाल से लेकर आयकर छूट तक, व्यापारियों ने बजट से पहले मोदी सरकार को भेजे ये सुझाव
ABP News
Budget: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली के कारोबारियों की महापंचायत बुलाई जिसमें दिल्ली की 100 बड़ी व्यापारिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया है.
Budget: देश का आम बजट पेश होने से पहले चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली के कारोबारियों की महापंचायत बुलाई. यह महापंचायत विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई. इसमें दिल्ली की 100 बड़ी व्यापारिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. इसी पर दिल्ली के व्यापारियों से विचार विमर्श किया गया और उनके सुझावों को सरकार को भेज दिया गया है.
कोविड महामारी के दौर में तमाम सेक्टर को सरकार से राहत की दरकार है. किस क्षेत्र में कितना नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार से किस तरह की मदद चाहिए, इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा हुई. इस चर्चा में 5 प्रतिशत और 20 प्रतिशत के बीच 10 प्रतिशत का टैक्स स्लैब वापस लिए जाने की मांग हुई. साथ ही 10 लाख तक अधिकतम 10 प्रतिशत और उसके बाद कॉर्पोरेट टैक्स की तरह अधिकतम 25 प्रतिशत टैक्स होने पर बात भी उठाई गई.
