
BSNL ने लॉन्च किया धुआंधार Plan, एक बार करें रीचार्ज और साल भर तक रोज पाएं 2GB इंटरनेट, जानिए बाकी बेनिफिट्स
Zee News
BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बार-बार रिचार्ज किए बिना लंबे समय तक डेटा का उपयोग करना चाहते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान में क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं...
नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए लंबी अवधि की वैधता और डाटा बेनिफिट्स के साथ भारत में एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने 1498 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है जो पैन इंडिया के आधार पर 365 दिनों की वैधता के साथ आता है. आइए एक नजर डालते हैं यूजर्स को दिए जाने वाले इस प्लान के बेनिफिट्स पर... बीएसएनएल का 1498 रुपये का नया डेटा एसटीवी प्लान 2GB हाई-स्पीड डेली डाटा के साथ आता है, इस प्लान की वेलिडिटी भी पूरा 365 दिन के लिए होगी. एक बार डेटा सीमा समाप्त हो जाने पर, यूजर्स 40kbps की कम गति के साथ इंटरनेट पर सर्फ कर सकते हैं. यह प्लान अब अधिकांश बीएसएनएल सर्किलों में उपलब्ध है, जिनमें असम, गुजरात, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट, कोलकाता, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल हैं.More Related News
