
BSNL ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका! बंद किया अपना सबसे सस्ता Plan, जानिए अब क्या करना होगा
Zee News
BSNL ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने अपना 99 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान बंद कर दिया है. इस प्लान के यूजर्स को 199 रुपये वाले प्लान में माइग्रेट कर दिया है. आइए जानते हैं इस प्लान में क्या मिलेगा...
नई दिल्ली. BSNL ने पिछले महीने अब कुछ प्लान्स को अपडेट किया था. प्लान्स की वैलिडिटी कम करके कंपनी ने कई ऑफर्स दिए थे. अब BSNL ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. वो अपने छोटे प्लान को बंद कर रहा है. BSNL ने अपना 99 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान बंद किया और जिन्होंने यह प्लान चुना था, उनको 199 रुपये वाले प्लान में माइग्रेट कर दिया है. आइए जानते हैं इस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे... BSNL ने यह प्लान बंद किया और SMS के जरिए यूजर्स को इसके बारे में सूचित किया. मैसेज में कहा गया है कि 99 रुपये वाला प्लान बंद होने जा रहा है. साथ ही उन्होंने 199 रुपये वाले प्लान के बारे में भी जानकारी दी. बता दें, 99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 25 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है. जिन यूजर्स ने इस प्लान को चुना था, वो वैलिडिटी खत्म होने तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.More Related News
