
BSNL के इस धुआंधार Plan के सामने Jio भी 'फेल', 425 दिन तक रोज मिलेगा 3GB इंटरनेट, जानिए बाकी बेनिफिट्स
Zee News
BSNL ने साल वाले प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. जो जियो के प्लान की तुलना में इसे सबसे शानदार बनाता है. इस प्लान में यूजर्स को 425 दिन तक रोज 3जीबी डाटा मिलता है. आइए जानते हैं और क्या बेनिफिट्स मिलेंगे...
नई दिल्ली. कई टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहक को लुभाने के लिए नए-नए प्लान्स लॉन्च करती रहती है. हर किसी को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्लान चाहिए होते हैं. जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया और बीएसएनएल समय-समय पर प्लान लॉन्च करती रहती है. चारों कंपनियों के बीच इतना कॉम्पिटीशन है कि एक कंपनी सस्ता प्लान पेश करती है तो बाकी भी उससे ज्यादा बेनिफिट वाला प्लान ऑफर कर देते हैं. बीएसएनएल ने कुछ दिन पहले ही अपने एक प्लान में कुछ बदलाव किए हैं, जिसको सुनकर BSNL यूजर्स खुश हो जाएंगे. इस प्लान में 425 दिन तक रोज 3जीबी डाटा मिलेगा. इसके साथ और भी बेनिफिट्स मिलेंगे.
यह प्लान उनके लिए है, जिन्हें बार-बार रीचार्ज कराना पसंद नहीं है. BSNL के 2,399 रुपये वाले प्लान की वेलिडिटी एक साल की थी, जिसको बढ़ाकर 425 दिन का कर दिया गया है. इस प्लान में रोज 3 जीबी डाटा दिया जाता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. फ्री बीएसएनएल ट्यून्स और Eros NOW का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
