
BSF के अधिकार क्षेत्र को लेकर TMC और बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच ट्विटर वार, पढ़ें किसने क्या कहा?
ABP News
West Bengal Governor: राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुखेंदु शेखर और तृणमूल कांग्रेस ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को लेकर गलत धारणा है और इस पर ममता बनर्जी का निर्देश बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है
BSF Jurisdiction Limits: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के क्षेत्राधिकार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के रुख को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और गलत’ करार दिया है और जानना चाहा कि केंद्र के इस फैसले के खिलाफ सिर्फ उनकी ही सरकार क्यों है. धनखड़ ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय के पत्र के जवाब में यह बात कही. राय ने धनखड़ को पत्र लिखकर उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीएसएफ को लेकर हालिया निर्देश पर अपनी टिप्पणी से संघवाद के सिद्धांतों की अवहेलना की है.
राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘सुखेंदु शेखर और तृणमूल कांग्रेस ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को लेकर गलत धारणा बना ली है. इसको लेकर ममता बनर्जी का निर्देश बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. संस्थानों और एजेंसियों के बीच टकराव की नहीं बल्कि सामंजस्य की जरूरत है. यह समस्या केवल हमारे राज्य में ही क्यों है, कहीं और नहीं!”
