
BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में जल्द लगाए जा सकेंगे CNG और LPG किट
NDTV India
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 3.5 टन से कम वजन वाली BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में CNG और LPG किट लगवाने की नई मसौदा अधिसूचना जारी की है
कारों में सीएनजी किट लगाने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. मंत्रालय ने कारों में सीएनजी किट लगाने को लेकर नई मसौदा अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि जल्द ही लोग BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में CNG और LPG किट लगवा सकेंगे. सरकार ने CNG और LPG किट के लिए रेट्रो फिटमेंट के लिए संशोधन में अनुमति दे दी है. इस संशोधन के बाद 3.5 टन से कम वजन वाले BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में CNG और LPG किट लगवाई जा सकेगी. यह किट तीन सालों के लिए मान्य होगी, जिसे अगले तीन सालों के लिए बढ़ाया जा सकेगा. MoRTH has issued a draft proposal to allow retro fitment of CNG & LPG kit, and replacement of diesel engines with CNG/LPG engines, in case of Bharat Stage (BS)-VI vehicles, less than 3.5 tonnes. pic.twitter.com/yKEoBpUFmf
