)
Brain Eating Amoeba: दिमाग में अमीबा घुसने के क्या हैं संकेत, जानें लक्षण और बचाव
Zee News
Naegleria fowleri: केरल में एक तालाब में नहाने से 14 साल के लड़के की मौत होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक तालाब में नहाने के दौरान नाबालिक बच्चे की बॉडी में नाक के जरिए अमीबा घुस गया, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. पढ़िए खबर विस्तार से...
नई दिल्ली, Brain-Eating Amoeba News: केरल में एक तालाब में नहाने से 14 साल के लड़के की मौत होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक तालाब में नहाने के दौरान नाबालिक बच्चे की बॉडी में नाक के जरिए अमीबा घुस गया, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. बता दें कि इसे ब्रेन ईटिंग अमीबा (Brain Eating Amoeba) भी कहते हैं. वहीं सीडीसी यानी कि यूएस के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार दिमाग में जानलेवा इन्फेक्शन करने वाले अमीबा को नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) के नाम से भी जाना जाता है, पढ़िए खबर विस्तार से...
