)
BrahMos के बाद इस 'विनाशकारी' Missile को खरीदेगा ये देश, ताकत ऐसी कि दुश्मन के खेमे में आ जाएगा 'प्रलय'
Zee News
Pralay missile India: भारत ने हाल ही में इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. जिसकी रेंज करीब 500 किमी तक है. जो हवा में ही अपने रास्ते को बदलने में माहिर है.
Pralay missile features: भारत की मिसाइल ताकत की तूती दुनिया भर में बोल रही है. यही वजह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को कई देशों ने खरीदने में रूचि दिखाई. वैसे तो इस मिसाइल को पहले भी कई देश खरीद चुके हैं, लेकिन हाल ही में सफल परीक्षण की गई विनाशकारी मिसाइल को भी खरीदने में बेहद दिलचस्पी दिखाई है. जिसकी रेंज और ताकत इतनी घातक है कि दुश्मन के इलाके में भारी तबाही ला सकती है.
More Related News
