
Bomb Blast Danapur: पटना के दानापुर में बम ब्लास्ट, खाना बना रही महिला समेत कई लोग जख्मी, आसपास के शीशे टूटे
ABP News
दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में जनकधारी स्कूल के पीछे की यह घटना है. आवाज इतनी तेज थी कि बगल के अपार्टमेंट के शीशे भी टूट गए हैं. बम बलास्ट से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.
पटनाः राजधानी पटना का दानापुर इलाका रविवार को बम धमाके से गूंज उठा. दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में जनकधारी स्कूल के पीछे एक घर में अचानक बम विस्फोट हो गया. इस दौरान तेज आवाज से अफरातफरी मच गई. बम विस्फोट से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इनमें ज़ाहिदा खातून (Zahida Khatoon) और उसका बच्चा अब्दुल्ला शामिल है. वहीं कुछ और लोगों को भी नुकसान पहुंचा है.
तेज आवाज से टूट गए आसपास के शीशे
More Related News
