
Boman Irani की मां जेरबानू का 94 साल की उम्र में निधन, एक्टर ने लिखा- कल रात उन्होंने मलाई कुल्फी मांगी थी...
ABP News
बॉलीवुड के फेमस एक्टर बोमन ईरानी की मां जेरबानू ईरानी का बुधवार को निधन हो गया. वे 94 साल की थीं. एक्टर ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मां ईरानी का आज सुबह नींद में शांति से निधन हो गया. वह 94 वर्ष की थीं. उन्होंने मेरे लिए माता और पिता दोनों की भूमिका निभाई.'
बॉलीवुड के फेमस एक्टर बोमन ईरानी की मां जेरबानू ईरानी का बुधवार को निधन हो गया. वे 94 साल की थीं. एक्टर ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मां ईरानी का आज सुबह नींद में शांति से निधन हो गया. वह 94 वर्ष की थीं. उन्होंने मेरे लिए माता और पिता दोनों की भूमिका निभाई." उन्होंने आगे लिखा, "मजेदार कहानियां, जो केवल वह ही बता सकती थीं. जब उन्होंने मुझे फिल्मों में भेजा, तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी कंपाउंड के बच्चे मेरे साथ जाएं और मैं बच्चों के लिए पॉपकॉर्न न भूलं."More Related News
