
Bollywood Kissa: जब Sanjay Dutt को कॉलेज जाने के लिए पिता Sunil Dutt ने कार नहीं पकड़ा दिया था ट्रेन का सेकंड क्लास पास
ABP News
Super Dancer 4: संजय ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, जब मैंने कॉलेज शुरू किया था तो मैंने सोचा, डैडी बोलेंगे गाड़ी में छोड़ के आओ मेरे बच्चे को, इसके बजाए वो ये बोले ये सेकंड क्लास का पास है.
Sanjay Dutt on Super Dancer 4: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में डांस रियलटी शो 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4) में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट नज़र आए. इस एपिसोड का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें दिखाया गया कि जब एक कंटेस्टेंट ने सुनील दत्त (Sunil Dutt) के गाने 'मैं एक बादल आवारा' पर परफॉर्म किया तो संजय दत्त यादों में खो गए. संजय ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, जब मैंने कॉलेज शुरू किया था तो मैंने सोचा, डैडी बोलेंगे गाड़ी में छोड़ के आओ मेरे बच्चे को, इसके बजाए वो ये बोले, ये ट्रेन का सेकंड क्लास का पास है, बांद्रा स्टेशन से. लेकिन एक चीज़ है यार, मैं एक साल में कॉलेज ही छोड़ दिया. संजय ने इतने मस्त अंदाज में ये बात बताई कि सब उनकी बातें सुनकर हंस पड़े.More Related News
