
BMW X7 M50d डार्क शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 2.02 करोड़
NDTV India
डार्क शैडो एडिशन की रोचक बात इसका फ्रोज़न आर्कटिक ग्रे मैटेलिक रंग है जो BMW के खास कस्टमाइज़ेशन डिविजन - BMW इंडिविजुअल से लिया गया है.
BMW इंडिया ने X7 डार्क शैडो एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 2.02 करोड़ रखी गई है. BMW डार्क शैडो एडिशन दुनिया के सामाने जुलाई 2020 में पेश की गई थी और कंपनी ने पुष्टि भी की है कि वैश्विक स्तर पर इस स्पेशल एडिशन SUV की सिर्फ 500 यूनिट ही बेची जाएंगी. SUV का उत्पादन बवेरियाई कार निर्माता के दक्षिण कैरोलीना स्थित स्पार्टनबर्ग प्लांट में किया जा रहा है. नई X7 डार्क शैडो एडिशन की सबसे रोचक बात इसका फ्रोज़न आर्कटिक ग्रे मैटेलिक रंग है जो BMW के खास कस्टमाइज़ेशन डिविजन - BMW इंडिविजुअल से लिया गया है.More Related News
