
Bipasha Basu Love Life: डीनो मोरिया को 6, जॉन अब्राहम को 9 साल किया डेट, लेकिन 1 साल में ही दिल ले उड़े Karan Singh Grover
ABP News
कभी डीनो मोरिया (Dino Morea) को डेट करने वालीं बिपाशा बसु (BIpasha Basu) जॉन अब्राहम (John Abraham) संग घर बसाना चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत में करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) थे.
Bipasha Basu Love Life in Hindi: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जितनी अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहीं उतनी ही चर्चा में रही है उनकी लव लाइफ भी. फिलहाल वो शादीशुदा हैं. करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को अपना दूल्हा बनाने वालीं बिपाशा उनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं और इन पांच सालों में इनके बीच कुछ नजर आया है तो वो है केवल प्यार. लेकिन प्यार से बिपाशा का पुराना नाता रहा है.
बिपाशा बसु की लव लाइफ के बारे में लोग खूब बातें करते हैं. कभी डीनो मोरिया (Dino Morea) को डेट करने वालीं बिपाशा जॉन अब्राहम (John Abraham) संग घर बसाना चाहती थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
