
Bipasha Basu ने किया था खुलासा, क्यों टूटा था John Abraham से 9 साल पुराना रिश्ता?
ABP News
सबको लगा कि काफी सालों तक साथ रहने के बाद अब जॉन अब्राहम(John Abraham) और बिपाशा बसु(Bipasha Basu) शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों के ब्रेकअप ने फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया. ब्रेकअप क्यों हुआ?
बॉलीवुड में कई जोड़ियों के रिश्ते अंजाम तक नहीं पहुंचे. जॉन अब्राहम(John Abraham) और बिपाशा बसु(Bipasha Basu) का रिश्ता भी उनमें से एक था. दोनों तकरीबन 9 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बावजूद शादी नहीं कर पाए और इनका रिश्ता ब्रेकअप पर समाप्त हो गया. आपको बता दें कि जॉन और बिपाशा की नजदीकियां 2003 में आई फिल्म जिस्म के सेट पर बढ़ी थीं. इस फिल्म में दोनों ने काफी लवमेकिंग सीन्स दिए थे. फिल्म के बाद इन दिनों अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.More Related News
